दोस्तो आजकल अच्छा दिखना कौन नही चाहता, सभी चाहते हैं कि लोग हमें पसंद करे, हमारे ओर आकर्षित होयें, हमे अपना समझे, हमारे मन में भी हमेशा ये सवाल आते रहता है कि कैसे इम्प्रेस करे लोगो को ? लेकिन क्या ये सब हो सकता है? क्या हम भी लोगो को प्रभावित कर सकते है? तो चलिए देखते हैं कुछ जरूरी बातों को जिनके जरिए आप भी लोगो के दिलो पर राज कर सकते है, उनको अपनी ओर इम्प्रेस कर सकते है।
- स्वभाव क्या है ? स्वभाव कैसा होना चाहिए, स्वभाव की परिभाषा,
- वाणी कैसी होनी चाहिए ? लोगों से कैसे बोलना चाहिए, बात करने का तरीका,
लोगो को अपनी ओर आकर्षित कैसे करे ? कैसे इम्प्रेस करे लोगो को
अच्छा व्यवहार से –
अच्छे व्यवहार वालो को सभी पसंद करते है। जब आप किसी से मिलते है तो आपका व्यवहार सामने वाला को इम्प्रेस करने के लिए बहुत इम्पोर्टेड होता है। आपके व्यवहार को लोग याद रखते है। जब किसी से मिलते है तो आपके नाम को तो भूल सकते है लेकिन आपके हावभाव, आपके हरकते, आपके व्यवहार को वो हमेशा याद रखते है।
सही वेषभूषा से –
लोग सबसे पहले आपके पहनावा को देखते है फिर बाद में आपसे बात करते है। क्योंकि आपके पहनावे से आपकी पर्सनैलिटी झलकती है। आपका पहनावा साफसुथरा और सुंदर होना चाहिए। जंहा आप जा रहे है या जिससे मिल रहे उसी के हिसाब से अपना ड्रेसनक सेलेक्शन करे।
नाम याद रखकर –
अगर आप किसी से पहले मिल चुके है और दुबारा उससे मिलना होता है तो अगर आपको उनका नाम याद है तो उससे बात करने में बहुत आसानी होती है इससे सामने वाले को ये भी लगेगा कि मैं आपके लिए खास हु। इस तरह आप लोगो का नाम याद रखकर उनको इम्प्रेस कर सकते है।
झूठे वादे से बचकर –
जब किसी से किसी चीज के लिए वादा करते है तो उसे पूरा भी करे। नही तो लोगो के सामने आपका वैल्यू कम होता जायेगा। इससे अच्छा है, ज्यादा वादा करने से बचे। वादा करे भी आसानी वाला करे जिसे आप आसानी से पूरा कर सके। व्यर्थ में किसी को उम्मीद न दे नही तो परिस्थितियां आपके विपरीत हो जाएगा।
सम्मान देकर –
आप लोगो को जितना सम्मान देंगे आप उनके नजर में उतना ही आपका वैल्यू बढ़ता जाएगा। जिससे आप लोगो के बीच आकर्षक रहेंगे। लोगो को आकर्षित करने का सबसे आसान तरीका यही है कि आप उनका सम्मान करें। फिर लोग खुदबखुद आप की ओर आकर्षित होने लगेगा। आपसे सभी इम्प्रेस होने लगेगा। आपके प्रति सम्मान बढेगा।
प्लीज और थैंक्स बोल कर –
बात करते समय please और thanks शब्द का इस्तेमाल करना न भूले। अगर बात करते समय इन बातों का ध्यान रखते है तो सामने वाला के ऊपर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इससे उनको पता चलता है कि आपका स्वभाव कैसा है। आप किस तरह के इंसान है। इसलिए इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है।
हमेशा पहले सुने फिर बोले –
किसी से बात करते समय सामने वाला के बातो को ध्यान से सुनना जरूरी है। इससे वो समझेगा की आप उनके बातों को गंभीरता से ले रहे है। उनके बातों को पूरी तरह से सुन ले फिर अपना बात रखे। इससे आपको बातचीत में भी आसान लगेगा। इससे आपको जवाब देते भी बनेगा।
इस प्रकार इन छोटी छोटी लेकिन इम्पोर्टेन्ट बातों का ध्यान रख कर आप लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर सकते है। उनको इम्प्रेस कर सकते हैं।
- संयम क्या हैं, संयम किसे कहते हैं, संयम का अर्थ, संयमित क्यो रहना चाहिए।
- ऐसी प्रेणना दायक बाते जो आपके व्यक्तित्व को निखार सकता हैं।
लोगो को प्रभावित कैसे करे ? दूसरों को प्रभावित कैसे करें ?
सेल्फ कॉन्फिडेंस से –
अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस को हमेशा मजबूत बनाये रखें किसी को भी आपको इम्प्रेस करना है तो आपके अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस होना बहुत जरूरी है। जब तक आपके अंदर आत्मविश्वास नही होता तब किसी से ठीक से बात भी नही कर पाते। अगर आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी है तो आप दूसरों को प्रभावित नहीं कर सकते।
बॉडी लैंग्वेज से –
अपनी बॉडी लैंग्वेज को सही बनाएं रखे, किसी को प्रभावित करने में आपका बॉडी लैंग्वेज बहुत भूमिका निभा सकता है। जब भी आप किसी से मिले तो अपने बॉडी लैंग्वेज पर विशेष ध्यान देवें। ओपन बॉडी लेंग्वेज, जैसे कि सामने झुकना और आइ कांटैक्ट का इस्तेमाल करें। स्माइल करना आपको कॉन्फिडेंट और ओपन भी दिखा सकता है । इसके साथ ही, जब आप खड़े होती हैं, इस तरह की बॉडी लेंग्वेज लोगों को आपकी ओर लाती है, जो आपको ज्यादा अट्रेक्टिव दिखा सकती है।
बात करके –
आपके बात करने का तरीका अच्छा होना चाहिए क्योंकि ये तो आप जानते ही होंगे कि बात से लोग बहुत प्रभावित होते है। इसलिए इसमें ये जरूरी है कि आप किस तरह से बात करते है, क्या आपके बात करने से लोगो को खुशी होता है? क्या आपके बातों से लोग प्रभावित होते है? अगर नही होते है तो फौरन आपको अपने बात करने के तरीकों में बदलाव करना पड़ेगा। तभी आप लोगों को प्रभावित कर सकते है। और लोग आपको सुनेगें।
विनम्रता और सभ्यता से –
विनम्र और सभ्य तरीके से बात करें, जब भी किसी से मिले या बात करे तो हमेशा विनम्र रहना जरूरी है। और अपने बातों को भी सभ्यता पूर्वक रखना जरूरी है। क्योंकि इससे लोगो पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इससे कभी कभी ऐसा भी होत है कि सामने वाला आपके बात को मानने पर मजबूर होता है। और आपका काम आसान ही जाता है।
मुस्कान से –
मुस्कुराते चेहरे के साथ लोगों से मिलें, जब भी आप किसी को फेस करे या मुलाकात करे या बात करे तो आपके चेहरे पर मुस्कान होना जरूरी है। क्योंकि आपके मुस्कराकर बात करने से या मुस्कुराते हुए किसी से मिलने से सामने वाले के ऊपर बहुत ही पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है। कभी कभी क्या होता है कि सामने वाला टेंसन में रहता है और आप उससे मुस्कुराकर बात करते है तो उसका आधा टेंसन ऐसे ही खत्म हो जाता है। इससे आप लोगो के बीच खास प्रभाव डाल सकते है।
समय पर काम करके –
प्रत्येक कार्य समय पर करें, किसी भी कार्य को समय पर करना बहुत आवश्यक होता है। क्योंकि जब आप किसी से कुछ काम लिए है और उसे समय पर नही करते है तो सामने वाला के नजर में आपके प्रति विपरीत प्रभाव पड़ता है। लेकिन जब आप समय पर काम करते है तो लोगो पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते है।
अपना काम अपटूडेट रखकर –
अपने सभी काम अप टू डेट रखें, जब आप कंही काम करते है तो अपने काम को अपटूडेट रखना जरूरी होता है। क्योंकि इससे आप अपने कार्य क्षेत्र में खासा नाम कमा सकते है। लोग आपके काम से प्रभावित होकर आपके प्रति आकर्षित रहेंगे।
सही शब्दो का प्रयोग से –
प्रभावपूर्ण शब्दों का प्रयोग करें, जब भी आप किसी से बात करे तो शब्दों का ध्यान रखना विशेष रूप से जरूरी होता है। क्योंकि सही शब्दो का चुनाव आपके बातों में चमक ले आता है। इससे सुनने वाला भी खुश रहता है और आपके बातों को इनकार नही कर पाता। सही शब्दो के प्रयोग से आप एक अच्छा वक्ता बन सकते है। जिससे लोगो के बीच आप खास प्रभाव डाल सकते है।
जानकारी रखकर –
अपने काम की पूरी जानकारी रखें, आप कंही भी काम करते है तो वंहा की पूरी आपको जानकारी रखना चाहिए। क्योंकि इससे आपके वर्कप्लेस पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसके सबसे ज्यादा फायदे ये है कि आपको अपने कस्टमर्स को समझाने में बहुत आसान होता है। और कस्टमर्स को भी आपके बातों को समझने में कठिनाई नही होता है।
बुराई करने से बचकर –
किसी की बुराई या आलोचना मत कीजिए, किसी से भी किसी के बारे में बुराई न करे। इससे आपके वैल्यू कम होता है। आप दुसरो के ऊपर सकरात्मक प्रभाव नही डाल सकते है। अगर आपको कोई पसंद नही है तो उस बात को अपने तक ही रखे।
सहायता करके –
दूसरों की सहायता करना सीखिये, जब किसी की सहायता करते है तो वो आपके इस उपकार को हमेशा याद रखते है। और जरूरत पड़ने पर आपको भी सहयोग कर सकते है। इस तरह छोटी छोटी सहायता करके लोगो के बीच अपना प्रभाव डाल सकते है।
लोगों से कैसे बात करे ? लोगो को बातों से कैसे इम्प्रेस करे ? समाज में कैसे बात करें ?
अगर हमें समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाना है, या समाज मे नाम कामना चाहते है या समाज मे अपना प्रभाव डालना चाहते है तो सबसे पहले आपको बोलना सीखना हैं तो हमें सबसे पहले बोलने की कला आनी चाहिए। क्योंकि बोलने की कला से आप लोगोंके बीच एक सकारात्मक प्रभाव बना सकते है। इसके इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है-
किसी से झूठ न बोले –
सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप किसी से झूठ न बोले। झूट बोलने आप लोगो के नजर से गिर जाएंगे। झूट बोलकर आप समाज मे लोगो के बीच अपना विश्वास खो देंगे। इस तरह आपके प्रति समाज मे या लोगो के बीच विपरीत सोंच पनपने लागेगा और आप समाज मे अपना प्रभाव डालने में असफल हो जाएंगे।
सुने ज़्यादा बोले काम –
अगर आप बातों से लोगो को इम्प्रेस करना चाहते है तो पहले आपको सुनना भी सीखना होगा। आप पहले दुसरो के बातों को सुने फिर अपना बात रखे। क्योंकि इसमें आपको ही बोलने और समझाने में आसान होगा।
बात को कहने का सही समय ढूंढे –
किसी से बात करते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि कौन सा बात को कब करना है? क्योंकि सही समय मे सही बात को रखना अति आवश्यक होता है। इससे आपके बातों का भी मूल्य बढ़ता है और सामने वाला आपसे इम्प्रेस होने लगता है। जब किसी और मैटर में बात हो रहा हो और आप किसिनॉर मैटर में बात करेंगे तो इससे सुनने वाला आपके बातों को नजरअंदाज करने लगेगा। इसलिए बात करने का सही समय ढूंढे फिर समय देखकर अपना बात रखे।
समाज में अपनी वैल्यू बढ़ाओ –
समाज मे अपना वैल्यू बढ़ाने के लिए अच्छे अच्छे काम करे जैसे किसी की सहायता करे। समाज सेवा से जुड़े कार्य करे। अपने आसपास के लोगो को सहयोग करे। सामाजिक कार्यक्रमो में हिस्सा ले और जब बात करने का मौका मिले तो अपना बात भी रखे। लोगो से घुलमिलकर रहे किसी से बैर न रखे। लोगो की परेशानियों को दूर करने में हर सम्भव मदद करे।
प्यारा व मीठा बोले –
प्यार और मीठा बोलकर आप लोगो का दिल जित सकते है। एक बार आप जब किसी के दिल मे घर कर जाते है तो उसके बाद उसके दिल मे आपके लिए सम्मान कई गुना बढ़ जाता है। जब आप किसी से प्यार से बात करते है तो वो आपके बातों को ज्यादा तवज्जो देता है। इसलिए जब भी किसी से मिले तो हमेशा मीठा बोले।
बदतमीज़ी से बात न करें –
किसी से बात करते समय अपने बातों पर संयम रखें। कभी ऐसे बात न करे जिससे कि सामने वाला को ठेस पहुंचे। अगर आप किसी से बत्तमीजी से या असंयमित रूपबास बात करते है तो आपके प्रति जो सम्मान है वो खतम हो जाएगा। और लोग आपसे दूरियां बनाने लगेगा।
लोगो का दिल कैसे जीते? किसी के दिल में जगह कैसे बनाये ?
ईमानदार बने रहे –
आप जिस किसी से भी जुड़े है आप उनके प्रति हमेशा ईमानदार रहे। हमेशा उनका दिल जीतने का कोशिश करे, कभी भी उनके साथ विश्वासघात ना करे। उनको ये एहसास दिलाने में कामयाब बने की आप उनके सबसे विश्वसनीय है।
उनके साथ अधिक समय बिताये –
अगर आपको किसी के दिल मे जगह बनाना हैं तो आपको उनके साथ अधिक समय बिताना चाहिए। अगर आप उनके साथ ज्यादा समय तक रहेंगे तो धीरे धीरे आपकी ओर खिंचाव बढ़ता चला जायेगा। फिर आप उनके लिए खास हो जाएंगे। इस तरह आप लोगो के साथ समय बिता कर उनका दिल जीत सकते है।
उनको जो पसंद है वो करे –
अगर आप चाहते है कि किसी का दिल जित लें या उनके दिल मे जगह बनाये तो इसके लिए आपको उनके मनमुताबिक रहना होगा, उनके पसंद के हिसाब से रहना होगा नहीं तो आप उनके दिल के आसपास भी नही आ सकते। किसी का दिल जीतने का सबसे आसान तारीका है की आप उनके हिसाब से रहे उनके मनमुताबिक काम करे। फिर वो आपके करीबी बन जाएंगे।
उनका ख्याल रखे –
अगर आप चाहते है कि आप किसी से जुड़े है और जुड़े रहे या जुड़ना चाहते है या किसी को इम्प्रेस कर दिल जीतना चाहते हैं। तो आपको उनका ख्याल भी रखना पड़ेगा। उनको क्या पसंद है क्या पसंद नहीं है, उनको कब क्या चाहिए, इन सब बातों का ख्याल रख कर उनके दिल जीतने में कामयाब हो सकते है।
उनकी तारीफ करे –
किसी का दिल जीतने का सबसे आसान तरीका हैं। उनके तारीफ करना। जब आप किसी के तारीफ करते है तो आपको वो पसंद करने लगता है। जब तारीफ करने का मौका मिले तो उनका तारीफ जरूर करें। इन सब से आपकी ओर आकर्षित होने लगेगा। और आप उनके दिल मे जगह बना सकते है।
पॉजिटिव बाते करे –
जब आप किसी से सकारात्मक रूप से बात करते हैं तो वो आपके लिए पॉजिटिव रहता है। ऐसे बात करने से सामने वलंके ऊपर सीधे सीधे सकारात्मक रूप से प्रभाव पड़ता है। इसलिए आप हमेशा पॉजिटिव रहे और पजीविटी से बात करे। इस तरह आप इन उपायों से लोगो के दिलो पर राज कर सकते है।
तो दोस्तो इस तरह आप लोगो को इम्प्रेस करके उनके दिल मे जगह बना सकते है। और “कैसे इम्प्रेस करे लोगो को ? लोगो का दिल कैसे जीते? बातों से कैसे इम्प्रेस करे” को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।