कैसे लोगो से बचे? किस इंसान से दूर रहे? 4 ऐसे लोगो से हमेशा बचना चाहिए?

कैसे लोगो से बचे?

आपके आसपास बहुत से ऐसे लोग होंगे जो ये कभी नही चाहता होगा कि आपके पास पैसा हो, गाड़ी हो, अच्छा घर हो एयर आप हमेशा खुश रहे। इसलिए वो आपको हमेशा हतोत्साहित करने का प्रयास करता है, आपके अंदर नकारात्मक विचारों को फैलाता हैं। इसलिए ऐसे लोगों से दूर रहने में ही भलाई हैं और ये भी जानना जरूरी हैं की कैसे आप इन लोगो से दूर रहे? आप कैसे लोगो से बचे ? कौन कौन से ऐसे इंसान है जिससे आपको बचना चाहिए।

कैसे लोगो से बचे? किस इंसान से दूर रहे? 4 ऐसे लोगो से हमेशा बचना चाहिए?

1. आपके विचारों का सम्मान न करने वाले

सबसे पहले तो आपको ऐसे लोगों से बचना चाहिए जो आपके विचारों का सम्मान न करे, आपके बातों को इग्नोर करे, आपके बातों को आपके विचारों को तव्वजो न दे, ऐसे लोगो से हमेशा बचना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग आपके बातों का आपके विचारों को नकारात्मक रूप से दूसरों के साथ शेयर करता हैं। आपके विचारों में अपना विचार मिलाकर लोगो के सामने पेश करते हैं। इससे आपके प्रति लोगो का विश्वास कम होता जाएगा। इसलिए जितना हो सके ऐसे लोगो से बचे।

आपके विचार आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि आपका भविष्य आपके विचार के अनुरूप ही होते है। आपका जैसा विचार होगा वैसी आपका भविष्य होगा। आपको सम्मन भी आपके विचार के अनुसार ही मिलेगा। क्योंकि लोग आपके विचारों का अनुसरण करते है। बहुत से लोग आपके विचारों को अपनाते है उसपर अमल करते हैं। तो सोंचिये आपके विचार आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है। इसलिए हमेशा उन लोगो से दूरी बनाकर रखे जो आपके विचारों को नजरअंदाज करके अपना विचार आपके ऊपर जबरजस्ती थोपे। क्योंकि इससे आपको नुकसान होगा।

2. आपको हतोत्साहित करे करने वाले

आज के दौर में सबसे जरूरी चीज है तो वो है अपना आत्मविश्वास बनाये रखना। क्योंकि आपको हतोत्साहित करने वाली कमी नही है। ज्यादातर लोग आपको हतोत्साहित करने में तुला रहता हैं। जबतक आप ऐसे लोग जो आपको हतोत्साहित करते है से दूर नही होंगे तब तक आप जिंदगी की रेस में पीछे ही रहेंगे। आपको चाहिए आप हमेशा ऐसे लोगो से दूरी बनाकर रखे, ऐसे लोगो के बातों को विचारों को ज्यादा इम्पोर्टेड न समझे और इग्नोर करते जाएं। तभी आप रेस में सबसे आगे निकलेंगे।

हतोत्साहित करने वाले लोग आपके सामने ऐसे-ऐसे बाते करेंगे कि आप उनके बातों में इस तरह गुम हो जाएंगे कि फिर दुबारा वापिस आने में सालों लग जाएंगे, जब तक आप ये समझेंगे की काश मैं लोगो के बातों में नही आता तब तक बहुत देर हो जाये रहेगी। ऐसे लोग आपको नए नए सपने दिखाते है फिर बाद में मुकर जाते हैं। ऐसे लोगो से दूरी नही बनायेगें तो आप जिंदगी की रेस के धराशायी हो जाएंगे और आपके वो सपने सिर्फ सपने बनकर रह जाएंगे।

3. नकारात्मक दृष्टिकोण वाला हो

नकारात्मक दृष्टिकोण वाले अर्थात सीधा – सीधा जहर फैलाने वाले लोग। ये लोग इतने खतरनाक होते हैं कि आपको यकीन दिला देंगे कि आप जो भी कर रहे है तो गलत है, इसमें आपको नुकसान होगा और हम इस नकारात्मक विचार को ऐसे सकारात्मक बात मानते है कि ये बिल्कुल सही एडवाइस दे रहा हैं, और कभी कभी तो उन लोगो को थैंक्यू भी बोलते हैं। तो सोंचिये ऐसे नकारात्मक दृटिकोण वाले लोग कितने खतरनाक होते है जो हमारे मन को भी काबू कर लेते हैं।

इसलिए इस बात को समझे कि कौन क्या बोल रहा है, और क्यों बोल रहा है और इससे आपके भविष्य पर, आपमे काम पर क्या असर पड़ेगा। क्योंकि आप समय रहते नही समहलेंगे, समय रहते नही समझेंगे तो फिर भविष्य में आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। आपको ये समय रहते समझना होगा कि आपके लिए क्या सही है? क्या गलत हैं? फिर उस हिसाब से लोगो से नजदीकियां बनाये। जैसे लोगो के संपर्क में रहेंगे आपके अंदर भी उन्ही लोगो का विचार झलकने लगेगा। इससे अच्छा है आप उनसे दूरी बनाकर ही रखे, और बस काम से काम मतलब रखे।

4. हमेशा दूसरों की बुराई करता हो

जितना जरूरी आपके विचारों को सम्मान न देने वाले, आपको हतोत्साहित करने वाले हर नकारात्मक दृष्टिकोण वाले से दूरी बनाकर रखना चाहिए उतने ही जरूरी हमेशा दूसरों की बुराई करने वालो से भी रखना हैं। क्योंकि ये लोग एक दूसरे के प्रति जहर घोलने का काम करते है। आपको ऐसे जहरीले लोगो से हमेशा बचना चाहिए। क्योंकि ये आप ही का खाएंगे और आप ही का बाजयेंगे, मतलब आपके पास आएंगे तो आपके बातों को ही सही बोलेंगे फिर दूसरे के पास जाकर आपको गलत उसको सही बोलेगा।

ऐसे लोग आपको कभी आगे नही बढ़ने देते हैं। बस आपके खिंचाई करते है। लोगो को सिर्फ आपके कमियां गिनाते है, आपके बारे उल्टे-सीधे बाते करते है और दूसरों के सामने आपको नीचा दिखाते हैं। अगर आप समय रहते ऐसे लोगो से दूरी नही बनायेगें तो भविष्य में आपको नुकसान होगा, इसका सीधा असर आपके इमेज पर पड़ेगा, आपके मान-सम्मान में कमी आने लगे और लोगों के बीच आपके प्रति विश्वास कम होता चला जायेगा। इसलिए समय रहते इन लोगो से दूरी बना ले।

अच्छे व्यक्ति को समझने के लिए अच्छा हृदय चाहिये, ना कि अच्छा दिमाग क्योंकि दिमाग हमेशा तर्क करेगा और हृदय हमेशा प्रेम भाव देखेगा। समय रहते लगो को समझे और मिले हुए समय को अच्छा बनाए, अगर अच्छे समय की राह देखोगे, तो पूरा जीवन कम पड़ जाएगा। अगर आपको हमारा आर्टिकल “कैसे लोगो से बचे? किस इंसान से दूर रहे? 4 ऐसे लोगो से हमेशा बचना चाहिए?” सही लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top