अपना वैल्यू कैसे बढ़ाये | खुद की वैल्यू कैसे बढ़ाये | वैल्यू बढ़ाने के 25 तरीके

अपना वैल्यू कैसे बढ़ाये | खुद की वैल्यू कैसे बढ़ाये | वैल्यू बढ़ाने के 25 तरीके

अगर हमें समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाना है, या समाज मे नाम कामना चाहते है या समाज मे अपना प्रभाव डालना चाहते है तो सबसे पहले आपको बोलना सीखना हैं तो हमें सबसे पहले बोलने की कला आनी चाहिए। क्योंकि बोलने की कला से आप लोगों के बीच एक सकारात्मक प्रभाव बना सकते है। इसके साथ ही आपको कुछ और तरीको के बारे में जानना होगा। इसके लिए आइये देखते है अपना वैल्यू कैसे बढ़ाये? खुद की वैल्यू कैसे बढ़ाये? वैल्यू बढ़ाने के 25 तरीके।

अपना वैल्यू कैसे बढ़ाये?

समाज मे अपना वैल्यू बढ़ाने के लिए अच्छे अच्छे काम करे जैसे किसी की सहायता करे। समाज सेवा से जुड़े कार्य करे। अपने आसपास के लोगो को सहयोग करे। सामाजिक कार्यक्रमो में हिस्सा ले और जब बात करने का मौका मिले तो अपना बात भी रखे। लोगो से घुलमिलकर रहे किसी से बैर न रखे। लोगो की परेशानियों को दूर करने में हर सम्भव मदद करे। इस तरह आप समाज मे आप एक नई पहचान बना सकते है।

अपना वैल्यू कैसे बढ़ाये | खुद की वैल्यू कैसे बढ़ाये | वैल्यू बढ़ाने के 25 तरीके

अपना वैल्यू कैसे बढ़ाये

खुद की कदर करना सीखो

अपना वैल्यू कैसे बढ़ाये इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी खुद की वैल्यू करना होगा। अर्थात खुद की कदर करना होगा। क्योंकि जब तक आप खुद अपनी महत्व को नही समझेंगे तब तक आप दूसरों से कैसे उम्मीद कर सकते है। इसलिए अपने आप को समझे और खुद की कदर करना सीखें।

साफ कपड़े पहनो

अगर आप लोगो के बीच अपनी अच्छी छवि बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने रहन-सहन में ध्यान देना होगा। साफ-सुथरा और अच्छे कपड़े पहनेंगे तो सामने वाला को अभी अच्छा लगेगा, जिससे वो आपके तरफ आकर्षित भी होगा और अगर कोई आपके तरफ आकर्षित होने लगा तो समझ लीजिए की आपका वैल्यू बढ़ने लगा। क्योंकि लोग सबसे पहले आपके पहनावा को देखते है फिर बाद में आपसे बात करते है।

किसी की बुराई मत करो

बुराई करना तो बुरी बात गई ही ये तो आप जानते है। लेकिन इससे आपके इमेज पर क्या असर पड़ता है ये नही जानते होंगे। बुराई करने से आपके वैल्यू कम होने लगता है। इससे पता चलता है आप की थिंकिंग क्या है और धीरे धीरे लोग ये समझने लगता है कि आपको ज्यादा रिस्पेक्ट देने का कोई मतलब नही है। इसलिए बुराई करने से बचें।

ज्यादा मत सोचो

ज्यादा सोंचना आप के लिए खतरनाक तो राहत ही है लेकिन इसके साथ ही ये आपके वैल्यू के लिए भी खतरनाक होता है। अगर आप ज्यादा सोचेंगे तो आप सही चीज पर फोकस नही कर पाएंगे। अपने काम मे भी ध्यान नही दे पाएंगे। जिससे लोगो के बीच आपका इमेज कम होता जाएगा और लोगो के बीच आप जगह नही बना पाएंगे। इसलिए ज्यादा मत सोचों।

कम बोला करो

कम बोलो और अपना वैल्यू बढ़ाओ, क्योंकि आप ज्यादा बोलेंगे तो लोग आपको कम सुनेंगे। आपसे दूर भागने की कोशिश करेंगे। इसलिए कम और सटीक बोले जिसे लोग आपको सुनेंगे और दुबारा सुनने के लिए उत्सुक भी रहेंगे। लोगो से कैसे बात करनी चाहिए इसके लिए आप ये पढ़ सकते है।

ना बोलना सीखो

ना बोलना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि जब आपको कोई कुछ भी बोलता है तो या उसके हिसाब से है हां में हां मिलाकर काम करते हो तो वो आपको वैसा महत्व नही देता है जैसे आप उन्हें देते है। इससे बस वो आपके जरिये अपना काम निकालते है। इसलिए जरूरत पड़ने पर समयानुसार ना बोलना भी जरूरी है। जिससे आपके इमेज भी बरकरार रहे।

जल्दी रिप्लाई मत करो

यदि कोई आपसे कुछ पूछता है या आपसे कुछ सलाह लेना चाहता है, कुछ जनना चाहता है तो तुरन्त न बताओ। क्योंकि हो सकता है आप जल्दबाजी में कुछ गलत भी बतादें। इसलिए थोड़ा वक्त लो और सोच-समझ कर अच्छे से और पूरा बताओ जिससे उनकी समस्या का समाधान हो जाए। इससे आपका लोगो के बीच मे वैल्यू बढ़ने लगेगा।

फैसला, सोचकर लो

कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें। हमेशा सोच-समझ कर ही फैसला ले। क्योंकि अगर आप गलत फैसले लेंगे तो लोगो के बीच आपका छवि खराब होने लगेगा। अगर आप सही फैसले लेंगे तो लोग आपके फैसले का सम्मान करेंगे, आप लोगो के बीच एक अच्छे व्यक्तित्व के तौर पे उभर के आएंगे।

काम पर फोकस करो

सबसे जरूरी चीजों में से एक ये है कि आप अपने काम पर फोकस करो। क्योंकि आप काम पर ध्यान देंगे तो आप एक सक्सेजफुल व्यक्तित्व बनाने में सफल हो जाएंगे और लोग आपको अपना आदर्श मानने लगेगें। इसलिए काम पर फोकस करना बहुत जरूरी है ताकि आपके वैल्यू बढ़ जाए।

बहस कम करो

कोई बात को लेकर या किसी भी चीज को लेकर किसी के साथ बहस न करे। बहस करने से आपके इमेज पर बुरा असर पड़ता है। जब आप बहस करते है तो आपको क्रोध भी आने लगता है और क्रोध आपके महत्व को खत्म कर देता है। इसलिए बहस करने से बचे। इससे छवि खराब होने के अलावा और कुछ हाशिल नही होता है।

अपने ज्ञान को बढ़ाओ

अगर आप लोगो के बीच अपना वैल्यू कैसे बढ़ाये ये जानना चाहते हो तो, अपने ज्ञान को भी बढ़ाना होगा। क्योंकि लोगो के बीच आपको कई तरह के सवालों के जवाब देने होंगे। अगर आपको हर चीज के बारे में जानकारी रहेगा तो आप एक मिसाल के तौर पे साबित हो सकते है। लोग आपसे अपेक्षा करने लगेंगे। अर्थात आपका वैल्यू बढ़ जाएगा।

किताबों से सीखो

अपना वैल्यू कैसे बढ़ाये इसके लिए तो ज्ञान बढ़ाना जरूरी है। लेकिन ज्ञान बढ़ाने के लिए किताब जरूरी है। इसलिए किताबें पढ़े। किताबों से सीखे क्योंकि किताबो में वो हर एक सवाल ल जवाब मिल जाएगा जिसे आप चाहते हो। आजकल तो इंटरनेट का भी सहारा ले सकते हो क्योंकि अब हर एक चीज इंटरनेट पर उपलब्ध है।

रिएक्ट कम करो

रिएक्ट कम करो अर्थात जब आपको सोशल मीडिया या ऐसी कुछ भी बोलता रहता है तो जरूरी नही है कि आप उनके सभी बातों पर प्रतिक्रिया दे। आपको जो उचित लगता है या आपके लिए हो उत्तम हो उन्ही बातों पर ही प्रतिक्रिया दे।

सुनने की आदत

सुनने की आदत डालो, मतलब की दुसरो को भी सुनो, हमेशा अपनी बात न बोले। ज़्यादा बोलने की बजाय सुनना फायदेमंद होता है। जिस व्यक्ति में सुनने की कला होती है, वह दूसरों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने में हमेशा सफल होता है। बात को सुनकर और उसे समझकर आगे बात करने पर जीवन में सफल होना आसान हो जाता है। अच्छा श्रोता होना आपको दूसरों की आंखों से दुनिया देखने का एक मौका देता है । यह आपकी समझ और सहानुभूति की क्षमता को बढ़ाता है

किसी के लिए ज्यादा उलब्ध न रहे

अक्सर ऐसे देखने को मिलता है कि कोई अगर किसी का मदद कर देता है तो वो उस व्यक्ति को बार बार फिर किसी न किसी काम के लिए बोलता ही रहता है। क्योंकि अगर आप ऐसा किसी के लिए अवेलेबल रहेंगे तो आपके महत्व कम होते जाएगा।

अपना समय बर्बाद न करें

समय को व्यर्थ गंवाना जिंदगी को व्यर्थ गंवाना है। समय का मालिक बनकर आप जिंदगी का मालिक बन जाएंगे। अगर एक बार आप प्रतिबद्ध हो गए तो समय की कीमत को आंकना आप सीख जाएंगे वे ही लोग जीवन में सफल बनते है। जो समय का ठीक उपयोग करते हैं। इनके जीवन में समन्वय होता है। उन्हें जीवन में शान्ति मिलती है । समाज में उनका आदर होता है। समय की कीमत को समझने के लिए इसे पढ़े।

अपनी तारीफ खुद न करें

अगर आप कुछ अच्छा करते हो तो अपनी तारीफ खून न करे। क्योंकि तारीफ हमेशा दूसरों की करना अच्छा रहता है। आप अपनी तारीफ खुद करने लगेंगे तो लोगो के नजर में आपकी छवि घुंधली होते चले जाएगी। अर्थात लोग आपको सीधा सीधा नजरअंदाज करते चले जायेंगे। इसलिए खुद की तारीफ करने से बचे।

अपनी पहचान बनाए

अपनी एक अलग पहचान बनाये, लोगो के बीच जाए और अपनी बात रखे, जिससे लोगो को आपके मौजूदगी का पता चल सके। अपनी पहचान बनाने के लिए सामाजिक कार्यो में भी शिरकत करे और जरूरत पढ़ने पर अपनी राय भी दे। आप अपने काम के दम पर भी पहचान बना सकते हो।

अपने वचन को पूरा करें

जब किसी से किसी चीज के लिए वादा करते है तो उसे पूरा भी करे। नही तो लोगो के सामने आपका वैल्यू कम होता जायेगा। इससे अच्छा है, ज्यादा वादा करने से बचे। वादा करे भी आसानी वाला करे जिसे आप आसानी से पूरा कर सके। व्यर्थ में किसी को उम्मीद न दे नही तो परिस्थितियां आपके विपरीत हो जाएगा।

दूसरे के अच्छे कामो की सराहना करे

तारीफ के बारे में तो आप जानते ही है कि अगर कोई किसी का तारीफ करता है तो उसके तरफ खिंचाव अपने आप ही बढ़ने लगता हैं। आपको भी हर रोज किसी न किसी का तारीफ करते रहना चाहिए, क्योंकि अगर आप किसी का तारीफ करेंगे तो उनका झुकाव आपकी ओर बढ़ने लगता है। इस तरह अगर आप लोगो के हर रोज तारीफ करते हैं तो लोगो के बीच आपकी मौजुगी भी बढ़ते चला जायेग। धीरे धीरे आपका सर्कल भी बढ़ेगा जिससे आपको लोगो का सहयोग भी मिलने लगेगा। इस तरह आपको सफलता की मुकाम तक पहुचने आसान हो जाएगा।

हमेशा खुद को आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहे

आपको ये हमेशा याद रहना चाहिए कि आप कभी रुके नही, बल्कि हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहे अजर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहे। जब आप लगातार आगे बढ़ने का प्रयास करते रहते है तो आप अपने लक्ष्य को हासिल कर लेते है, और जब आप सफलता की शिखर तक पहुंच जाते है तो लोग आपके व्यक्तित्व की प्रसंसा करने लगते है, लोगो के बीच आपका वैल्यू बढ़ जाता है।

अपनी बात पर कायम रहो

जब आप कुछ भी किसी को भी बोलते है तो आप को उसको पूरा करना चाहिए, अपने बातों पर अटल रहना चाहिए, ताकि लोगो के बीच आपका विश्वास गहरा होते जाए। अगर आप अपनी बात पर कायम नही रहते है तो आपके प्रति विश्वास कम होता जाता है और आपका वैल्यू गिर जाता है।

दुसरो के सामने अपना दुखड़ा ना रोये

अपना दुखड़ा दुसरो के सामने न रोये मतलब आप हर किसी से अपना दुख दर्द न शेयर करे। आपको ये समझना होगा कि हर कोई आपको नही समझ सकता, आपको अपनी वैल्यू बढ़ाना है तो आपको अपनी समस्या से समाधन खुद करना होगा। इसके साथ ही दूसरों की भी समस्याओं का समाधन निकाले ताकि आपका महत्व बढ़ सके। अगर आप समस्या के बारे में और अधिक जानना चाहते है तो ये पढ़े।

अपनी पर्सनालिटी में सुधार लाओ

अच्छे व्यवहार वालो को सभी पसंद करते है। जब आप किसी से मिलते है तो आपका व्यवहार सामने वाला को इम्प्रेस करने के लिए बहुत इम्पोर्टेड होता है। आपके व्यवहार को लोग याद रखते है। जब किसी से मिलते है तो आपके नाम को तो भूल सकते है लेकिन आपके हावभाव, आपके हरकते, आपके व्यवहार को वो हमेशा याद रखते है। आपके पहनावे से आपकी पर्सनैलिटी झलकती है। आपका पहनावा साफसुथरा और सुंदर होना चाहिए। जंहा आप जा रहे है या जिससे मिल रहे उसी के हिसाब से अपना ड्रेसनक सेलेक्शन करे।

अमीर बनो

पैसे कमाओ और अमीर बनो, क्योंकि जब अमीर बन जाते है तो लोग आपको उम्मीद के नजर से देखते है, आपके प्रति उनका रिस्पेक्ट भी बढ़ जाता है। इसलिए अमीर बनो और अपना वैल्यू बढ़ाओ। अगर आप अमीर बनना चाहते है तो ये पढ़े।

अगर इन बातों को सीख लो तो सब आपकी वैल्यू करेंगे। तो दोस्तो इस प्रकार आप ‘अपना वैल्यू कैसे बढ़ाये? खुद की वैल्यू कैसे बढ़ाये? वैल्यू बढ़ाने के 25 तरीके’ के मदद से अपना वैल्यू बढ़ा सकते है।

अपनी प्रतिक्रिया दें !

Scroll to Top