बेहतर इंसान कैसे बने
हर किसी की इच्छा होती है कि वो दुनिया में सबसे बेहतर बने, लेकिन ये कैसे हो सकता है? आप कैसे एक बेहतरीन व्यक्तित्व वाले इंसान बन सकते है? क्या कोई ऐसे ही सक्सेसफूल हो गया? आज जो ऊंचे व्यक्तित्व वाले लोग वो कैसे उस मुकाम तक पहुंचा? अगर आप भी इन्ही लोगो की तरह ऊंचे व्यक्तित्व वाले बनना चाहते है? उन्ही की तरह ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं? दुनियाभर में सबसे बेहतर बनना चाहते है तो बने रहिए हमारे साथ और ‘बेहतर कैसे बने? बेहतर बनना है तो इन 9 चीजों पर टाइम इन्वेस्ट करे‘ आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और फॉलो करें।
बेहतर कैसे बने इसके लिए नीचे का स्टेप फॉलो करें
1. रोज किताबें पढ़ने की आदत डालो
कहते हैं कि किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती है। लेकिन आजकल के व्यस्त लाइफस्टाइल में बहुत कम लोग ही किताब पढ़ने की आदत को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना पाते हैं। किताबे पढ़ना आपको एक बेहतर कम्युनिकेटर बनाती है, और अच्छी कम्युनिकेशन शैली की जरूरत आपको हर जगह पढ़ती है। खासतौर पर करियर में आगे बढ़ने के लिए। आप ऑफिस में दूसरों पर अपना प्रभाव तभी जमा पाएंगे जब आपकी कम्नुनिकेशन शैली अच्छी होगी।
आप जितना ज्यादा पढ़ेंगे, आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली शब्दों की डिक्शनरी भी उतनी ही समृद्ध होगी। इससे आप अपने विचारों को और बेहतर तरीके से प्रकट कर पाएंगे। किताबे पढ़ने से आपकी कल्पनाशीलता और सोच का दायरा बढ़ता है। आप जितना ज्यादा पढ़ेंगे, आप उतनी परिपक्वता व विस्तार के साथ ज्यादा सोच पाएंगे। आपका ज्ञान बढ़ेगा। इसके अलावा इससे आपकी एकाग्रता भी बढ़ती है। तनाव कम होगा और आइडिया आएंगे।
2. एक्सरसाइज करो
एक्सरसाइज करने से तनाव व डिप्रेशन के साथ ही अन्य मानसिक समस्याएं खत्म हो जाती है। एक शोध के अनुसार नियमित एक्सरसाईज का असर एंटीडिप्रेशन दवा की तरह होता है। सप्ताह में कुछ दिन लगभग आधा घंटा एक्सरसाईज करने से डिप्रेशन के लक्षणों में सुधार आता है। मॉर्निंग वर्कआउट आपके दिन के लिए ऊर्जावान और तैयार महसूस करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है . वास्तव में, सुबह की कसरत आपको एक कप कॉफी से भी अधिक ऊर्जा दे सकती है आपकी तत्काल ऊर्जा बूस्ट प्राप्त होगी और मानसिक स्पष्टता बढ़ेगी जिससे काम में एक उत्पादक दिन आएगा। सुबह की एक्सरसाइज करने से आपके अंदर एक अच्छा रसायन रिलीज होता है जो आपके मनोदशा को बढ़ावा देग।
3. पैसे बचाओ
पैसा बचाना कुछ ऐसा है जिसकी हर व्यक्ति को आदत होनी चाहिए। फिर भी बहुत से लोग कम बचत करते हैं और अधिक खर्च करते हैं। पैसे की बचत का मतलब है कि इसका हिसाब रखना कि आपका पैसा कहां जा रहा है और अपने खर्चों को नियंत्रित करना है। अपने खर्चों को प्रमुख श्रेणियों में विभाजित करके मासिक बजट योजना बनाएं और उस पर टिके रहें। बजट आपको, आपकी जरूरतों से ज्यादा खर्चा करने से बचाने में मदद करेगा, और इसका मतलब है कि आपके पास बचाने के लिए और पैसा होगा। अपने सभी अतिरिक्त और अनावश्यक खर्चों को सीमित करें। कल्पना करें कि अगले पांच वर्षों में आपके पास क्या होना चाहिए, एक घर या एक वाहन हो सकता है? और तदनुसार, एक अंतिम उद्देश्य के रूप में उस के साथ बचत करना शुरू करें।
4. नया स्किल सीखो
स्किल का हिंदी मतलब कौशल होता है अर्थात किसी काम को इतना सीख लेना की आप उस काम में एक्सपर्ट हो जाओ। आज के ज़माने में यदि आप कोई स्किल सीख जाते हो तो आप को जॉब, व्यवसाय के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। आप को जिस चीज में इंटरेस्ट है आप उसी हिसाब से कोई न कोई स्किल ढूँढिये और उस पर काम करना शुरू कर दीजिये। अगर आप किसी को देख कर कोई काम शुरू कर देंगे तो आप उस काम को कुछ दिनों बाद ही छोड़ देंगे क्योंकि जब तक आपको उस काम से लगाव नहीं होगा तब तक आप उस काम को ज्यादा दिनों तक कर ही नहीं पाएंगे।
यदि आपको आज कुछ सीखना है तो आपको बाहर जाने की जरूरत ही नहीं है क्योंकि इन्टरनेट और मोबाइल ने हमें पूरी दुनिया से जोड़ दिया है। आज आप यूट्यूब, गुगल के माध्यम से जो चाहे घर पर ही सीख सकते है और सर्टिफिकेट भी पा सकते है। अगर आप वही काम करते है जो काम सब कर रहे है तो आप भी उतना ही कमाएंगे जितना सभी कमा रहे है अगर आपको समाज में अलग दिखना है तो आपको भी कोई ऐसी स्किल सीखनी पड़ेगी जिसमे आप बढ़िया हो और मार्केट में उसकी डिमांड भी हो और उस स्किल को बहुत कम लोग ही सीख रहे हो। अगर आपके पास भी कोई ऐसी स्किल है तो आपको कोई भी कंपनी हायर कर सकती है और आपको मुह मांगी सैलरी भी देंगे।
5. टाइम वेस्ट न करो
संसार में ऐसी कोई भी वस्तु नहीं जिसकी प्राप्ति मनुष्य के लिए असम्भव हो। प्रयत्न और पुरुषार्थ से सभी कुछ पाया जा सकता है लेकिन एक ऐसी भी चीज है जिसे एक बार खोने के बाद कभी नहीं पाया जा सकता और वह है समय एक बार हाथ से निकला हुआ समय फिर कभी नहीं हाथ आता। कहावत में है ‘बीता हुआ समय और कहे हुए शब्द कभी वापिस नहीं बुलाए जा सकते’ समय ही जीवन की परिभाषा है, क्योंकि समय से ही जीवन बनता है। समय का सदुपयोग करना जीवन का उपयोग करना है। समय का दुरुपयोग करना जीवन का नष्ट करना है। समय किसी की भी प्रतीक्षा नहीं करता।
इस दुनिया में जितने भी महान पुरुष हुए हैं उनकी महानता का एक ही आधार स्तम्भ है कि उन्होंने अपने समय का पूरा पूरा उपयोग किया। एक क्षण भी व्यर्थ नहीं जाने दिया। जिस समय लोग मनोरंजन खेल तमाशों में मशगूल रहते हैं, व्यर्थ आलस्य में पड़े रहते हैं, उस समय महान् व्यक्ति महत्वपूर्ण कार्यों का सृजन करते रहते हैं। ऐसा एक भी महापुरुष नहीं जिसने अपने समय को व्यर्थ नष्ट किया हो और वह महान् बन गया हो। फ्रैंकलिन ने कहा है- समय बरबाद मत करो क्योंकि समय से ही जीवन बना है। निस्संदेह वक्त और सागर की लहरें किसी की प्रतीक्षा नहीं करतीं । हमारा कर्त्तव्य है कि हम समय का पूरा पूरा सदुपयोग करें। समय जितना कीमती और फिर न मिलने वाला तत्व है उतना उसका महत्व प्रायः हम लोग नहीं समझते।
6. अपने काम की सूची बनाओ
आज के समय में हर व्यक्ति के पास समय बहुत कम है और पहले के मुकाबले कार्य बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपने कामो की सूची बनाकर काम करिए। कार्य की सूची बनाने के बाद आपके सभी कार्य सुनियोजित ढंग से पूर्ण हो सकते हैं। कार्य सूची बनाने के पश्चात आप अपने समय का अपने अनुसार प्रयोग कर सकते हैं । कार्य सूची का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने कार्यों को प्राथमिकता के अनुसार आयोजित कर काम को बहुत ज्यादा कर सकते हैं, जो कि फायदेमंद है। जब आप दिन में सभी काम को करने की पूरी list बना लेते हैं, तब आपके पास पुरे दिन में काम को अपने हिसाब से करने की आज़ादी होती है।
7. अच्छे संगति में रहो
आपकी संगति आपके भविष्य का निर्धारण करती है, अच्छी संगति का मतलब अच्छा भविष्य, बुरी संगति का मतलब बुरा भविष्य, जब हमारी संगति अच्छी होती है तब हम सामने वाले से उनके अच्छे गुण ग्रहण करते हैं। बुरी संगती थोड़े समय के लिए हमें फायदा देता है जबकि अच्छे संगति मनुष्य को सन्मार्ग की ओर अग्रसर करती है। अच्छे संगति व्यक्ति को उच्च सामाजिक स्तर प्रदान करती है, विकास के लिए सुमार्ग की ओर प्रेरित करती है बड़ी से बड़ी कठिनाइयों का सफलतापूर्वक सामना करने की शक्ति प्रदान करती है और सबसे बढ़कर व्यक्ति को स्वाभिमान प्रदान करती है।
- आदत क्या है, आदत कब अच्छी और बुरी होती है, और कैसे बदले बुरी आदतें?
- ऐसी प्रेणना दायक बाते जो आपके व्यक्तित्व को निखार सकता हैं।
व्यक्ति जैसी संगति में बैठता है, जैसे लोगों से मित्रता करता है, वह भी वैसा ही बन जाता है। अच्छे व्यक्ति की संगति पारस मणि की भाँति होती है, जिसको छूने मात्र से व्यक्ति का भला हो जाता है। वही गलत व्यक्ति की संगति में रहकर व्यक्ति गलत बाते ही सीखता है, गलत व्यवहार करना ही सीखता है। बुरे लोगों का साथ मीठे जहर की तरह होता है, जो शुरू में तो मीठा लगता है, लेकिन अंत में हमारे लिए जानलेवा साबित होता है।
8. बिजनेस की शुरूआत करो
सभी लोगों का सपना एक सफल बिजनेस चलाकर पैसे कमाई करने का होता है। क्योंकि जहाँ वेतन से मनुष्य को एक निश्चित मात्रा में ही आमदनी हो पाती है वहीं बिजनेस से कमाई की कोई सीमा नहीं होती है। इसलिए अक्सर कहा जाता है की नौकरी से आप अपना पेट तो भर सकते हो लेकिन सपने पूरे नहीं कर सकते यदि आपको सपने पूरे करने हैं तो बिजनेस करना होगा।
- सहारा इंडिया में करियर कैसे बनाये? सहारा इंडिया से पैसा कैसे कमाए?
- सफल व्यवसायी कैसे बने ? एक कार्यकर्ता का व्यक्तित्व कैसा होना चाहिए ?
बेहतर कैसे बने इसके लिए जरूरी है कि आप एक बिजनेस की शुरुआत करें। खुद का बिजनेस शुरू करने का सबसे पहला फायदा यही होता है की व्यक्ति को किसी की चेतवानी या आदेश के हिसाब से नहीं चलना पड़ता है। बल्कि अपना मालिक खुद ही बनकर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना होता है। इसमें बिजनेस एवं काम से जुड़े हुए निर्णय सभी कुछ व्यक्ति को खुद ही लेने की स्वतंत्रता होती है।
9. जो करना है उसकी तुरंत शुरुआत करो
आप जो भी करना चाहते है उसकी शुरुआत जल्द से जल्द कर दे, क्योंकि आप जितना देरी करेंगे आप उतने ही पीछे होते जाएंगे। आप जो करना चाहते है उसे बिना देर किए करदे क्योंकि जितना जल्दी शुरुआत करेंगे उतने ही ज्यादा तेजी से आगे बढ़ेंगे। जो भी करने का अवसर मिला है उसे समय रहते पूरा कर लें नही बाद में पछताने के अलावा कुछ नही रह जायेगा। जो भी करना है उसके लिए संकल्प लो और उसे तुरंत अमल में लाओ।
- संकल्प क्या हैं ? इसे कैसे पूरा करे? क्या संकल्प से सब संभव हो जाता हैं?
- अवसर क्या है? अवसर मिलने पर क्या करे? मौका क्या हैं? इसे कैसे भुनाए
बेहतर कैसे बने ? बेहतर बनना है तो इन 9 चीजों पर टाइम इन्वेस्ट करे आर्टिकल आपको हेल्पफुल लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे…